*कानपुर देहात के कलक्ट्रेट भवन में अभिलेखागार कार्यालय की मनमानी यहां कोरोना गाइडलाइंस का नही होता पालन सामाजिक दूर पर नही ध्यान*
उत्तर प्रदेश न्यूज 21/आल इंडिया प्रेस एसोसिएशन रिपोर्ट लालू भदौरिया
कानपुर देहात:राजस्व अभिलेखागार कार्यालय मे कभी भी कोरोना फैलने का भय अधिकारी नही चेते तो इस कार्यालय मे दूर दराज से आनेवाले लोग व अधिवक्ता बिना जांच करायें ही कक्ष मे कुछ इस तरह बिना सामाजिक दूरी बिना मास्क लगाये कक्ष मे बैठ व खडे है इस कक्ष के जिम्मेदार भी कोई ध्यान नही दे रहे है इससे कोरोना का कलेक्टर मे प्रवेश करने का संकट है वैसे भी कई पटल के कर्मचारी कोरोना के चपेट आ चुके है माहौल ऐसा रहा तो कुछ भी सम्भव है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know