Top News

स्लग-समाजवादी नोजवान सभा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पं.अनंत माधव जीके द्वारा गठित किया गया संगठन मजबूत

रमेश चंद्र यादव उत्तर प्रदेश न्यूज़21 हिलौली उन्नाव

एंकर-आप को बताते चले कि समाजवादी पार्टी के द्वारा कोरोना काल के चलते समय पर इस समाजवादी नोजवान सभा संगठन के सभी पदा धिकारियों द्वारा गरीब व असहाय लोगो को निरंतर मदद करते रहे व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पं.अनंत माधव जी की कड़ी सुरक्षा के चलते राष्ट्रीय महासचिव माननीय रविन्द्र यादव जी  तथा प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार जी राष्ट्रीय सचिव जनवेद यादव जी व जिला अध्यक्ष संतोष कुमार यादव जी की सहमति से ब्लाक अध्यक्ष बीघापुर से अमर यादव को समाजवादी नोजवान संगठन के पद पर नियुक्त किया गया और तो और संगठन के उन्नाव जनपद से कार्यकर्ता श्री अंकित यादव व पूर्व जिला पंचायत उम्मीदवार श्री अनुराग यादव उर्फ अज्जू केतली वाले तथा मीडिया प्रभारी रमेश चंद्र यादव ,व अन्य मीडिया बंधुओं ने भी संगठन के प्रति आभार प्रकट किया।।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने