Top News

प्रधान व सचिव पर षड्यंत्र कर रुपए निकालने का आरोप,डीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया पीड़ित किसान ने।

डीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र देने जाता पीड़ित किसान
उत्तर प्रदेश न्यूज 21 नवनीत पोरवाल
औरैया। तहसील कोतवाली बिधूना क्षेत्र के ग्राम बरुआ बबीना सुखचैनपुर  एक व्यक्ति ने शुक्रवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर जिला अधिकारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने ग्राम प्रधान व सचिव पर समतली करण के नाम पर उसके नाम से षडयंत्र कर रुपए का भुगतान प्राप्त कर लेने तथा विपक्षीगणो  द्वारा खेल के मैदान पर कब्जा करा देनै का आरोप लगाया है। पीड़ित ने दोनों प्रकरणों की जांच कराई जाने एवं कब्जा हटाये जाने की मांग की है।
तहसील कोतवाली बिधूना क्षेत्र के ग्राम बबीना सुखचैन पुर निवासी राजेश कुमार पुत्र अंगनू लाल ने शुक्रवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर जिला अधिकारी अभिषेक सिंह को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहां है कि उसकी भूमि बबीना सुखचोन पुर में है। जिस पर वह मालिक स्वामी काविज दाखिल है। प्रार्थी ने अपने निजी पैसे से समतली करण कराया। विपक्षीगणों ने षड्यंत्र के तहत उसके खेत का मनरेगा के तहत समतली करण दर्शाते हुए भुगतान प्राप्त कर लिया। जिसकी जानकारी व सूचना उसे नहीं दी गई। इस आशय का प्रार्थी ने लिखित शिकायत ही प्रार्थना पत्र गत 12 अगस्त 2020 को खंड विकास अधिकारी बिधूना को दी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई , तथा विपक्षीगणों ने षड्यंत्र के तहत सरकार द्वारा चिन्हित खेत के मैदान पर अपने कुछ खास व्यक्तियों को अवैध कब्जा करा कर शौचालय निर्माण करवा दिया। जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने गत 12 अगस्त 2020 को उप जिलाधिकारी बिधूना से की थी। जिस पर खंड विकास अधिकारी बिधूना को जांच के लिए आदेशित किया गया , लेकिन इस पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित ने दोनों प्रकरणों की जांच सक्षम अधिकारी से कराए जाने की मांग करते हुए विपक्षीगणों  के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने