तालाब पर किया कब्जा एसडीएम से शिकायत
उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 नवनीत गुप्ता
औरैया:विकासखंड भाग्य नगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत ककोर बुजुर्ग निवासी ग्राम पंचायत सदस्य महिला ने गत दिवस उप जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने दबंगों द्वारा तालाब पर कब्जा कर बैंक बनवा लेने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कब्ज़ा हटाए जाने की मांग की है।
ग्राम पंचायत ककोर बुजुर्ग निवासी ग्राम पंचायत सदस्य गीता त्रिपाठी ने उप जिला अधिकारी रमेश यादव के अलावा तहसीलदार व नायब तहसीलदार को दिये शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी ग्राम पंचायत में दबंगों ने तालाब पर कब्जा करके पूर्वांचल बैंक बनवा ली है। जिसका लगभग 6 वर्ष से किराया भी ले रहे हैं। वास्तव में बैंक तालाब में बना है जो ग्राम पंचायत की जगह है। कब्जा करने के चलते तालाब का रकवा आधा रह गया है। कहा कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं सरकार के आदेशानुसार तालाब को कब्जे से मुक्त कराना है। ककोर बुजुर्ग के सभी तालाबों पर कब्जा हटाकर उनका सौंदर्यीकरण कराना है। इस आशय का आदेश जिलाधिकारी औरैया पारित कर चुके हैं। इससे पूर्व भी इस आशय की शिकायत की जा चुकी है , लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महिला सदस्य ने मामले की जांच कराई जाने एवं तालाब को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है। जिससे उसे कोई अन्य दरवाजा न खटखटाना पड़े।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know