धोखाधड़ी कर ली नकदी मांगने पर दी धमकी
उत्तर प्रदेश न्यूज 21 नवनीत पोरवाल
औरैया। शहर के मोहल्ला बनारसीदास निवासी एक अधिवक्ता ने रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उसने एक नामजद व्यक्ति पर धोखाधड़ी कर नकदी ले लेने की बात कही है। साथ ही नकदी मांगने पर गाली- गलौज कर धमकी देने का आरोप लगाया है।
मोहल्ला बनारसीदास निवासी एडवोकेट अंकित शर्मा पुत्र राम प्रकाश निवासी मोहल्ला बनारसीदास औरैया ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसने गत समय नरेंद्र कुमार द्विवेदी पुत्र भगवती प्रसाद निवासी जालौन रोड चौबे पेट्रोल पंप के पास मोहल्ला सत्तेश्वर औरैया से एक प्लाट का सौदा किया था। जिसमें उसने 1 लाख रुपए खाते में तथा 30 हजार नकद दिये थे। इस प्रकार प्रार्थी ने बतौर बयाना कुल 1 लाख 30 हजार रुपए दिए थे। उक्त विपक्षी ने धोखाधड़ी करके 1 लाख 30 हजार रुपए ले लिये। इसके बाद उसने प्लाट नहीं दिया। रुपए मांगने पर वह आज कल करके टरका रहा है। प्रार्थी ने उससे गत 24 फरवरी 2020 को अपने रुपए मांगे तो विपक्षी ने रुपए देने से मना कर दिया। उक्त विपक्षी प्रार्थी के रुपए हड़पना चाहता है। साथ ही वह गाली- गलौज करते हुए कहता है कि दोबारा फोन किया तो जान से मार देंगे। प्रार्थी ने इस संबंध में गत 24 फरवरी 2020 को एक प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। 20 अगस्त 2020 को समय करीब साढ़े 8 बजे रात्रि में आरोपित ने अपने मोबाइल से प्रार्थी के मोबाइल पर धमकी देते हुए कहा कि प्रार्थी को जो करना हो कर ले वह रुपए नहीं देगा , और अपनी पत्नी से झूठा मुकदमा लगवा कर जेल भिजवा देगा। कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know