*वहीं पीड़ित ने अपने परिवारी जनों पर एक हफ्ते पहले हुए झगड़े में मारपीट करने का लगाया आरोप*
उत्तर प्रदेश न्यूज 21
कानपुर देहात:कोतवाली रसूलाबाद के मलखान पुर निवासिनी आरती देवी ने पुलिस को अपने परिवारी जनों पर एक हफ्ते पहले हुए झगड़े में पीड़िता के पति अजय कुमार के पुत्र कन्हैया के पेट मे पेन संजय पुत्र मयंक ने चुभा दिया था जिस पर आरती देवी ने रामचन्द्र के घर पर उल्हना देने गई तो दोनों पक्षों में कहा सुनी के बाद रामचन्द्र के पुत्रों शिव चरण सुनील कुमार संजय कुमार महेंद्र कुमार पुत्र गढ़ रामचन्द्र ने अजय कुमार की उटजमकर लात घूंसों से धुनाई करदी थी जिसकी शिकायत पुलिस से की थी जिस पर रसूलाबाद पुलिस ने किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की थी इसके उपरांत आज मृतक अजय कुमार सुबह शौच के लिए गया हुआ था जिस पर किसी जहरीले कीड़े की भी काटने की बात आई थी ग्रामीणों की माने तो सुबह अजय कुमार की तबियत बिगड़ने पर झाड़ फूंक के चक्कर मे ओझाओं के पास ले गए लेकिन हालत बिगड़ती चली गई इसके बाद उसको CHC अस्पताल लेकर गए तब तक बहुत देर हो चुकी थी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मौत की खबर सुनते ही घर मे कोहराम मच गया मृतक की पत्नी व बूढ़ी माँ बिलख बिलख कर रो रहे थे अब चार बच्चों की देखभाल व परिवरिश कौन करेगा कुछ भी हो मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी आरती के साथ शिवा कन्हैया आशू रौनक और ओमजी को छोड़ कर चला गया वहीं इस घटना से घर मे मचा कोहराम रसूलाबाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आखिर में झगड़े के बाद पीड़िता के द्वारा पुलिस को दिया गया प्रार्थनापत्र में जांच के नाम एक हफ्ते से अधिक क्यों समय लगा दिया गया जिसकी चर्चा ग्रामीणों में खासी देखी गई कुछ भी हो विषय पुलिस जांच का है
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know