Top News

253 पेटी विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब ट्रक से बरामदपशु आहार की बोरियों के बीच छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब

पुलिस ने एमपी के चार शराब तस्कर दबोचे

253 पेटी विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब ट्रक से बरामद
पशु आहार की बोरियों के बीच छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब
उत्तर प्रदेश न्यूज 21 नवनीत गुप्ता
औरैया। औरैया जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जिले की आयाना थाने की पुलिस को मध्य प्रदेश के रहने वाले चार शराब तस्करों को दबोचने में सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ट्रक में छुपा कर इन तस्करों द्वारा ले जाई जा रही 253 पेटी विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब बरामद की है।
अभियान के दौरान अयाना पुलिस ने नेशनल हाईवे पर लखनपुर मंदिर के पास से पशु आहार के बीच ट्रक में छुपा कर ले जाई जा रही आईवी ब्रांड की 236 पेटी, बीपी की 12 पेटी और सिग्नेचर ब्रांड की 5 पेटी शराब बरामद की। पुलिस के अनुसार ट्रक में शराब की इन बेटियों को पशु आहार की 45 बोरियों से ढक कर रखा गया था। पुलिस ने मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी इरशाद, सुरेश राठोर तथा देवास एमपी के रहने वाले राजेंद्र सिंह व असलम को गिरफ्तार किया है।
शराब तस्करों को दबोच ने वाली टीम में आया नाम थाने के उपनिरीक्षक विजय कुमार तिवारी आरक्षी ललित चौधरी दीपक चौधरी अमित कुमार आदि रहे। अयाना थाना अध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि तस्कर हरियाणा से शराब लाकर दूसरे प्रदेशों में बेचते हैं। चारों को जेल भेजा गया है और उनके कारोबारी संपर्क सूत्र खंगाले जा रहे हैं।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم