कोतवाली परिसर में लगा फ्रीजर बना लोगों के लिए जानलेवा
उत्तर प्रदेश न्यूज 21
कानपुर देहात:तहसील रसूलाबाद कोतवाली के ठीक सामने लगा फ्रीजर आधा दर्जन लोगों के लिए मौत साबित हो रहा लगातार इसमें आ रहे करंट की चपेट में लोग पानी देख करके पीने के लिए जाते हैं वैसे ही इस में चिपक जाते हैं जिसका ताजा जीता जाता उदाहरण आज उस वक्त घटना घटी जब एक 18 वर्षीय संजीव कुमार निवासी वैरीसाल का अपनी माता के साथ कोतवाली में किसी काम के लिए आया हुआ था युवक को प्यास लगने से पास में बना फ्रीजर दिखा तो पानी पीने चला गया और जैसे ही उसने खूंटी पकड़ी वैसे ही उस फ्रिजर में चिपक गया और बड़ी जोर से मम्मी कहकर चिल्लाया तो वहां दर्जनों की संख्या में खड़े लोग दौड़ पड़े चिपके हुए संजीव कुमार को लकड़ी के सहारे उसको अलग किया गया और वह धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ा लोगों ने उसके हाथ पैर रगड़ कर तत्काल कोतवाल प्रभारी शुखबीर कुशवाहा व जय सिंह दरोगा ने तत्काल युवक को CHC अस्पताल रसूलाबाद पहुंचवाया लगातार हो रही घटनाओं से अनजान शासन-प्रशासन मौन
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know