पत्नी ने पति से कह दी ऐसी बात...पढ़िए मजेदार जोक्स
जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
विज्ञापन
---------------------------------------------
पति बादाम खा रहा था...
बीवी बोली - मुझे भी टेस्ट कराओ
पति ने एक बादाम बीवी को दे दिया
बीवी - बस एक?
पति - हां, बाकी सबका भी ऐसा ही टेस्ट है...!!
Jokes - फोटो : उत्तरप्रदेश न्यूज़21
पति शाम को बहुत उदास होकर घर लौटा
पत्नी- क्या हुआ जी ?
पति- आज हमारे ऑफिस की बिल्डिंग गिर गई और सारे लोग मर गए.
पत्नी- तो आप कैसे बचे ?
पति- मैं सिगरेट पीने बाहर गया हुआ था.
पत्नी- चलो शुक्र है भगवान का...
थोड़ी देर में ही टीवी पर खबर आने लगी कि
सरकार ने सभी मृतकों के परिवार वालों को 1-1 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है.
पत्नी गुस्से में - ना जाने तुम्हारी ये सिगरेट की आदत कब छूटेगी..!!
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know