राहुल अगिनहोत्री/उत्तर प्रदेश न्यूज़21/इटावा
आप सभी को बताते चल रहे है जनपद इटावा के एसएसपी आकाश तोमर को आज यूपी काँप ऐप के प्रचारक एवं युवा समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री व सपोर्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष ज्योति शुक्ला एवं मंडी सचिव के वरिष्ठ लिपिक प्रदीप त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ उनके कैम्प कार्यालय पहुचकर शिष्टाचार भेट करके कोरोना संक्रमण जैसे गम्भीर आपदा में अपना अनवरत योगदान पूरी ईमानदारी से देने के लिए प्रशंसा पत्र,प्रतीक चिन्ह भेट कर व बुके देकर एवं शॉल उड़कर उनका कोरोना योद्धा के रूप में जोरदार स्वागत व सम्मान किया,वही एसएसपी श्री.तोमर ने सभी जनपद वासियो से अपील करते हुए कहा कि आप सब स्वस्थ रहें बेवजह घर से ना निकले अपना ख्याल करे और परिवार का ख्याल करे क्योकि यह लड़ाई हम सबको धैर्य पूर्वक लड़नी है,और इस वायरस को दुनिया से बिल्कुल खत्म करना है,माक्स व सेनेटाइजर का जरूर उपयोग करे,और लोगो को आप लोग इसी तरह जगरूक करते रहे,वही युवा समाजसेवी राहुल अग्निहोत्री के साथ कुछ पुरानी यादे ताजा की,स्वागत करने वालो में मौजूद रहे-वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश यादव इटावा,आदित्य मिश्रा,समाजसेवी मनीष अग्निहोत्री आदि।
*कोरोना योद्धा के रूप में उभरे एसएसपी आकाश तोमर का हुआ सम्मान,,*
UPN TV
0
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know