उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरैया:- सोमवार की सुबह के0के0 चतुर्वेदी (पत्रकार) जेसीज चौराहा यमुना रोड औरैया की दुकान के बाहर खड़ी सेंट्रो कार UP75J0941 चोर उठा ले गए। सुबह गाड़ी खड़ी नही दिखी तो cctv में देखा कि 2:17 बजे चोर एक सफेद कलर की कार से आये और उसने अपनी चाबी लगाकर गाड़ी को स्टार्ट किया और ले गए। सुबह 6:30 बजे 112 न0 पर सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची उसी समय कुछ लोगों ने फोन से जानकारी दी कि आपकी गाड़ी मंडी रोड पर खड़ी है। मैने मौके पर जाकर गाड़ी खड़ी देखी तो गाड़ी को स्टार्ट करने की कोशिश की तो उसका चाबी का लॉक टूटा मिला व गाड़ी स्टार्ट नही हुई क्यों कि गाड़ी में फ्यूल खत्म हो गया था ऐसी वजह से गाड़ी जाने से बच गई।इस घटना से यह प्रतीत होता है कि रात में गाड़ी चोरों का गिरोह सक्रिय है अब ये पता लगाना पुलिस का काम है कि ये कौन लोग थे जो रात में गाड़ी चोरी कर ले गए।*
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know