उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरैया:-श्री अवनीश कुमार पाल जी के जुड़ने से भारतीय जन सेवा मिशन में पाल समाज भी अब बड़ी तादात में जुड़ेगा ओर इनके जुड़ने से भारतीय जन सेवा मिशन को यूपी के जिला औरैया ,कन्नौज ,जिलो में जमीन लेवल पर तेजी से अब मजबूती भी मिलेगी।
दोस्तों भारतीय जनसेवा मिशन औरैया के जिलाउपाध्यक्ष श्री अवनीश कुमार पाल जी अब से पहिले भी केई गैर राजनीतिक संगठनों में रह चुके है ।जिन्होंने आज भारतीय जनसेवा मिशन की सदस्यता ग्रहण की हमने श्री अवनीश कुमार पाल (बब्लू) जी को संगठन में औरैया यूपी के जिलाउपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है। पाल साहब वर्तमान में अपनी ग्राम पंचायत के प्रधान भी है जिन्होंने विकास कार्यों को कराकर लोगो की सेवा कर अपना नाम रोशन किया हैं ।हमें पूर्ण आशा है वो संगठन के विचारों पर चलकर संगठन को जमीन लेबल पर मजबूती प्रदान करेंगे औऱ अपने क्षेत्र में मजबूत लोगों को संगठन में जगह देगे।
भारतीय जन सेवा मिशन का जिला औरैया जिलाउपाध्यक्ष बनने पर संगठन की तरफ से श्री अवनीश कुमार पाल जी को ढेरो सुभकामनाये एवम ढेरो बधाईया।
*नृपेन्द्र सिंह यादव।*
*जिला अध्यक्ष भारतीय जन सेवा मिशन भारत सम्पर्क 9997246562
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know