गौरव सिंह तेवतिया ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 गाजियाबाद:चौकी फरीदनगर के इसाकनगर गांव की महिला ने सुभारती हॉस्पिटल में दम तोड़ा प्राप्त विवरण अनुसार राधा W/O रणबीर की पत्नी को खाना बनाते समय लगी आग से जल गई थी राधा महिला के परिवार वालों को जब पता चला तो आग पर काबू पाकर महिला को पहले मोदीनगर के जीवन हॉस्पिटल में ले गए डॉक्टर शिवाच ने सुभारती मेडिकल मेरठ रेफर कर भेज दिया उपचार के दौरान 24 मई को दम तोड़ दिया मृतक के दो बच्चे 2 वर्ष लड़का 1 वर्ष की लड़की है जब मृतक के परिजनों ने मृतक के पीहर सूचना दी तो मृतक के परिजनों ने मेरठ आकर मृतक के पति की जमकर पिटाई की थी
चौकी फरीदनगर के इसाकनगर गांव की महिला ने सुभारती हॉस्पिटल में दम तोड़ा!
UPN TV
0
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know