उत्तर प्रदेश न्यूज़21/रसूलाबाद/कानपुर देहात
कोतवाली रसूलाबाद के रिउरी गाँव के पास एक वाइक पर पाँच लोग सवार होने से नियंत्रण खो बैठा वाइक सवार अज्ञात वाहन से जा टकराया एक की मौत चार घायल घायलों को CHC अस्पताल रसूलाबाद में पुलिस ने कराया भर्ती जिसमे एक का टूटा हाँथ जिला अस्पताल रेफर प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटे पुत्र बनवारी निवासी मदना पुर अपनी ससुराल घुक्खा पुरवा से अपने घर जा रहा था वाइक को विकास चला रहा था तभी पीछे से आ रहे वाहन की चपेट में आ गया जिससे छोटे पुत्र बनवारी 30 को मौके पर मौत हो गई व साले विकास का एक हाथ टूट गया व अन्य लोगों को पुलिस ने CHC अस्पताल रसूलाबाद भेज उपचार करा रही वहीं मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया इस घटना से लोगों ने जाम लगाने की कोशिश की लेकिन तुलसी राम पाण्डेय ने मौके पर पहुँच लोगों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया क्षेत्रीय लोगों ने कोतवाल तुलसी राम पाण्डेय को इस संकट की घड़ी में धैर्य से काम करने की भूरि भूरि प्रशंसा की।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know