तमंचा के बल पर फायर कर छीनी नकदी!

                   उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरैया। थाना सहायल क्षेत्र की ग्राम उपरेंगा निवासी कौशल उर्फ लालू पुत्र दयाराम ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गत 23 मई को अपराह्न करीब 2 बजे वह थाना क्षेत्र की ग्राम धुपकरी में था। उसी समय तीन अज्ञात व्यक्ति आ गये , और उसके साथ मारपीट करते हुए जेब में रखा मोबाइल एवं 40 हजार रुपए छीन लिए। साथ ही तमंचा से फायर भी किया। थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم