उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरैया। कोतवाली बिधूना क्षेत्र के ग्राम पुरवा विष्णु निवासी विवेक प्रकाश पुत्र सुमित नारायण ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार की शाम करीब साढे 6 बजे उसका भाई दिनेश गांव में ही था। उसी समय गांव के ही शिव बालक पुत्र सोवरन लाल व गुड्डी देवी पत्नी से शिव बालक तथा सत्यम पुत्र शिव बालक आ गये , और उसके भाई दिनेश के साथ गाली गलौज करने लगे। जब उसके भाई ने गालियां देने का विरोध किया , उसी समय उन लोगों ने उसके भाई को जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी व लाठी डंडों से प्रहार करते हुए जानलेवा हमला कर दिया , साथ ही जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामले की विभिन्न धाराओं के अलावा जानलेवा हमला की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know