उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरैया। जनपद कानपुर देहात थाना डेरापुर मोहल्ला रविंद्र नगर निवासी एक महिला ने कोतवाली अजीतमल में अपनी पुत्री के ससुराली जनों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के लिए तहरीर दी है। जिसमें उसने ग्राम भदसान निवासी ससुराली जनों पर पुत्री से अतिरिक्त दहेज मांगने व मांग पूरी नहीं होने पर प्रताडित कर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
जनपद कानपुर देहात थाना डेरापुर मोहल्ला रविंद्र नगर निवासी अख्तरी बेगम पत्नी मनोअर ने कोतवाली अजीतमल में दी तहरीर में कहा है कि उसने अपनी पुत्री रेशमा की शादी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदसान निवासी सखर के पुत्र शानू के साथ विगत वर्ष की थी। शादी के बाद से ही ससुराली जन उसकी पुत्री से अतिरिक्त दहेज में 50 हजार रुपए की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर वह लोग उसकी पुत्री को आए दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इसी के चलते ससुराली जनों ने उसकी पुत्री को गत 26 मई 2020 को सुबह करीब 10 बजे गाली गलौज व मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया। कोतवाली पुलिस ने आरोपित पति के अलावा सास तमसा , ननंदगण प्रभा व सलमा एवं आसिफ पुत्र सखर तथा लाल पुत्र बादशाह निवासीगण उपरोक्त के खिलाफ मामले की एफआईआर दर्ज की है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know