समाचार संपादक अमित चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश न्यूज21
दिबियापुर (औरेया ) । सामाजिक संगठन ठाकुर ग्रुप के राष्ट्रीय प्रभारी जितेन्द्र सिकरवार ने दिबियापुर, औरैया निवासी डॉ एस डी सिंह को प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह पूरी ईमानदारी से संगठन के विकास को लेकर प्रयास करेंगे। संगठन का गठन जिस उद्देश्य के लिए किया गया है , उसे पूरा करने की दिशा में दिन रात एक कर देंगे, ताकि समाज से जुड़े लोगों को लाभ मिल सके।
इनके मनोनयन पर अंजलि सेंगर प्रदेश अध्यक्ष, मंजीत सिंह प्रदेश प्रभारी, परीक्षित सिंह प्रचारक, अतुल सिंह चौहान प्रदेश सचिव, डॉ नरेश प्रताप सिंह सेंगर, शिवकुमार सिंह प्रदेश सचिव, सावित्री सिसोदिया प्रदेश उपाध्यक्ष, अटल सिंह चौहान, आशुतोष चन्देल महानगर अध्यक्ष, वीर सिंह युवा जिलाध्यक्ष, नेहा सिंह
आदि ने हर्ष व्यक्त किया ।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know