ब्यूरो चीफ=/ विनीत अवस्थी उत्तर प्रदेश न्यूज21
असोहा थाना के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार व कालूखेड़ा चौकी इंचार्ज रजनीकान्त पांडेय की रूटीन चेकिंग के दौरान दिखी खुलेआम तानाशाही।असोहा थाने इंचार्ज सुरेंद्र कुमार व चौकी इंचार्ज रजनीकांत पांडेय रूटीन चेकिंग के
लिए अपने 10 - 15 सिपाहियों के साथ गस्त पर थे।तभी शाम 6 बजे के लगभग चौकी इंचार्ज बिना मास्क लगाये पाये गए।और बीती 18 अप्रैल को एक ऐसी ही जानकारी जनहित सूचना नामक ब्लॉगर से मिली थी जिसमे असोहा थाना इंचार्ज की (फोटो सहित) बिना मास्क के पाये गए थे।कल शाम को जब गस्त पर थे जब नहर रोड पर क्षेत्रीय पत्रकार अपने बड़े भाई के घर पर कुछ काम से गए थे।तभी रूटीन चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज ने देखा कि बच्चे खेल रहे हैं तो उनके पास जाकर बच्चों को डांट फटकार कर खेलने से मना किया।लेकिन वही पर चौकी इंचार्ज बिना मास्क लगाये हुए गस्त पर कोरोना वायरस के संक्रमण को नजरांदाज कर लॉक डाउन की धज्जियाँ उड़ाते नजर आए साथ ही चौकी प्रभारी रजनीकांत पांडेय ने क्षेत्रीय पत्रकार से अपशब्दों में बात करते हुए अपने शारीरिक बल का प्रयोग किया।
लिए अपने 10 - 15 सिपाहियों के साथ गस्त पर थे।तभी शाम 6 बजे के लगभग चौकी इंचार्ज बिना मास्क लगाये पाये गए।और बीती 18 अप्रैल को एक ऐसी ही जानकारी जनहित सूचना नामक ब्लॉगर से मिली थी जिसमे असोहा थाना इंचार्ज की (फोटो सहित) बिना मास्क के पाये गए थे।कल शाम को जब गस्त पर थे जब नहर रोड पर क्षेत्रीय पत्रकार अपने बड़े भाई के घर पर कुछ काम से गए थे।तभी रूटीन चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज ने देखा कि बच्चे खेल रहे हैं तो उनके पास जाकर बच्चों को डांट फटकार कर खेलने से मना किया।लेकिन वही पर चौकी इंचार्ज बिना मास्क लगाये हुए गस्त पर कोरोना वायरस के संक्रमण को नजरांदाज कर लॉक डाउन की धज्जियाँ उड़ाते नजर आए साथ ही चौकी प्रभारी रजनीकांत पांडेय ने क्षेत्रीय पत्रकार से अपशब्दों में बात करते हुए अपने शारीरिक बल का प्रयोग किया।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know