धर्मेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश न्यूज21
कंचौसी,औरैया:-ब्लॉक सहार की ग्राम पंचायत नौगवां में आज से शुरू हुए निशुल्क राशन वितरण में कोटेदार की लापरवाही के कारण पीएम मोदी की सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियाँ उड़ाई गई।सुबह से ही राशन वितरण केंद्र पर महिलाओं व पुरुषों का जमावड़ा रहा।जहां बीच बस्ती में हो रहे खाधान्न वितरण के दौरान मौहल्ले वासी भी खासे
परेशान रहे।बिना मॉस्क के अधिकतर कार्ड धारक दिखे ।कड़ी धूप में घण्टो इंतजार के बाद राशन धारकों को कठिनाई से राशन मिला। पिछले 1 तारीख में भी राशन वितरण में अनियमितताओं की शिकायत कार्ड धारकों व ग्राम प्रधान द्वारा अधिकारियों को अवगत कराया गया था ।लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई थी।कोटेदार द्वारा भरपूर मनमानी की गई थी शिकायत करने पर कार्डधारकों के कार्ड कटवाने की भी दी गई थी।नाम न छापने की शर्त पर कई कार्डधारकों ने बताया कि उक्त कोटा डीलर जमकर नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए भरपूर घटतौली करता है।जिसकी शिकायते पूर्व में अधिकारियों से की गई विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ व मिली भगत के कारण आज तक उस पर कोई कार्यवाही नही हुई।जिससे कोटेदार का मनोबल बढ़ा रहता है।जिस कारण कोटेदार कार्डधारकों के साथ सदैव मनमानी करता है।
*फोटो राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस की मौके पर उड़ाती धज्जियाँ भीड़*
परेशान रहे।बिना मॉस्क के अधिकतर कार्ड धारक दिखे ।कड़ी धूप में घण्टो इंतजार के बाद राशन धारकों को कठिनाई से राशन मिला। पिछले 1 तारीख में भी राशन वितरण में अनियमितताओं की शिकायत कार्ड धारकों व ग्राम प्रधान द्वारा अधिकारियों को अवगत कराया गया था ।लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई थी।कोटेदार द्वारा भरपूर मनमानी की गई थी शिकायत करने पर कार्डधारकों के कार्ड कटवाने की भी दी गई थी।नाम न छापने की शर्त पर कई कार्डधारकों ने बताया कि उक्त कोटा डीलर जमकर नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए भरपूर घटतौली करता है।जिसकी शिकायते पूर्व में अधिकारियों से की गई विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ व मिली भगत के कारण आज तक उस पर कोई कार्यवाही नही हुई।जिससे कोटेदार का मनोबल बढ़ा रहता है।जिस कारण कोटेदार कार्डधारकों के साथ सदैव मनमानी करता है।
*फोटो राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस की मौके पर उड़ाती धज्जियाँ भीड़*

إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know