इंद्रा कंप्यूटर संस्था में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लक्ष्मी अवॉर्ड बच्चों को वितरित किए.....
उत्तर प्रदेश न्यूज़21
रिपोर्टर-आर्यन तिवारी
दिनाँक 8.03.20 दिन रविवार को इंद्रा कंप्यूटर एजुकेशन ऑफ़ टेक्नोलॉजी में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया शिक्षा के क्षेत्र में अथक प्रयास कर अपना पंचम लहराकर देश का नाम करती है लड़कियाँ वही आज के शुभ अवसर पर छात्राओं को लक्ष्मी अवॉर्ड दिया गया जिसके मुख्य अतिथि आदित्य सिंह उत्तर प्रदेश न्यूज़21 के संपादक के द्वारा वितरण किया गया जिसमें तिवारी राधा,सुरभि पाल, अनम, सानिया बनो, रीतू सेंगर,आभा मिश्रा ,दीपा मिश्रा, अलीना बनो आदि बच्चे उपस्तिथि रहे आदित्य सिंह ने बताया है कि यह हर वर्ष, 8 मार्च को मनाया जाता है।विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इस दिन को महिलाओं के आर्थिक,राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। वहीं मौके पर मौजूद इंद्रा कंप्यूटर के डायरेक्टर अनुराग सिंह ने भी बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, 8 मार्च 1914 को दर्शाता हुआ एक जर्मन
“हम महिलाओं को मताधिकार दो। महिला दिवस, 8 मार्च 1914। अब तक, भेदभाव और प्रतिक्रियावादी नज़रिए ने उन महिलाओं को पूर्ण नागरिक अधिकार से वंचित रखा है, जिन्होंने श्रमिकों, माताओं और नागरिकों की भूमिका पूरी निष्ठा से अपने कर्त्तव्य का पालन किया है एवं जिन्हें नगर पालिका के साथ-साथ राज्य के प्रति भी करों का भुगतान करना होता है। इस प्राकृतिक मानवाधिकार के लिए हर औरत को दृढ़ एवं अटूट इरादे के साथ लड़ना चाहिए। इस लड़ाई में किसी भी प्रकार के ठहराव या विश्राम करने की अनुमति नहीं है। सभी महिलाएँ और लडकियाँ आएं, रविवार, 8 मार्च 1914 को, शाम 3 बजे, 9वीं महिला सभा में शामिल हों।” वही मौके पर सब डायरेक्टर आर्यन तिवारी व् मोहित राजपूत अन्य लोग मौजूद रहे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know