प्रधानमंत्री केयर फंड में इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ने एक करोड रुपया व एक माह का वेतन दिया
क्रासर । पूर्व में जिला प्रशासन को भोजन व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी औरेया को निजी एक लाख रुपये दे चुके है ।
दिबियापुर । आज देश दुनिया कोरेना वायरस की महामारी से बचाव में लगा हुआ है । इस महामारी से बचाव के लिए इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवम अनुसुचित जाति आयोग भारत सरकार के रास्ट्रीय अध्यक्ष डा रामशंकर कठेरिया ने
प्रधानमंत्री केयर फंड में अपनी सांसद निधि से एक कतोड़ तथा अपनी एक माह की सैलरी एक लाख रु जमा किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने अपने जिले में कोरेना से बचाव के लिए समुचित उपाय करें कोई कमी हो तो हम पूरी करेगे वही सभी जनता से लोकडाउन का पालन कर घर मे रहिए सुरक्षित रहे की अपील की है । मालूम हो कि इससे पूर्व सासंद ने अपनी तरफ से एक लाख रुपया औरेया जिलाधिकारी को भोजन की व्यवस्था के लिए दे चुके है । यह जानकारी इटावा लोकसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अमित तिवारी व उनके करीबी भूपेश अग्रवाल ने दी है ।
प्रधानमंत्री केयर फंड में अपनी सांसद निधि से एक कतोड़ तथा अपनी एक माह की सैलरी एक लाख रु जमा किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने अपने जिले में कोरेना से बचाव के लिए समुचित उपाय करें कोई कमी हो तो हम पूरी करेगे वही सभी जनता से लोकडाउन का पालन कर घर मे रहिए सुरक्षित रहे की अपील की है । मालूम हो कि इससे पूर्व सासंद ने अपनी तरफ से एक लाख रुपया औरेया जिलाधिकारी को भोजन की व्यवस्था के लिए दे चुके है । यह जानकारी इटावा लोकसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अमित तिवारी व उनके करीबी भूपेश अग्रवाल ने दी है ।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know