औरेया । जिला प्रेस क्लब के संरक्षक सुरेश मिश्र समेत अन्य संरक्षकों के निर्देशन में पूरे जिले में पत्रकारों की टीम अलग अलग क्षेत्रो में सुबह से ही जरूरमंदों की मदद के लिए पूरी
नेतृत्व में प्रमुख स्थानों पर भोजन का वितरण चल रहा है। जिसकी शुरुआत अध्य्यक्ष सुनील गुप्ता ने वितरण कर की । उधर मंडी गेट से पत्रकार दीपू गुप्ता के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में जरूरमंदों को खाद्यान्न बांटा जा रहा है। वही रोज की तरह ककोर के पत्रकार सौरभ गुप्ता जनसेवा को लेकर इस समय रात दिन एक कर दिया है। वही उन्होंने ककोर के पास स्थित लालपुर जोगी डेरा गांव में पहले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया, इसके बाद लोगों का हाथ धुलवाया। कोरोना से बचाव के लिए उपाय के पम्पलेट भी चिपकाए । और सभी को लंच पैकेट के अलावा साबुन और बिस्कुट्स भी बांटे गए। दिबियापुर में पत्रकार अमित चतुर्वेदी , उधर विधूना में वरिष्ट पत्रकार सुरेंद्र मिश्रा के द्वारा नरसिह बाटिका में भोजन की व्यवस्था चल रही है व रुरुगंज , लक्ष्मणपुर में सपेरा समाज के लोगो को भोजन वितरण कराया ।
उत्तरप्रदेशन्यूज़-21
तन्मयता से जुट जाती है।इसी क्रम में औरैया शहर में जिला प्रेस क्लब के सदस्य व पत्रकार राहुल दुबे व ऋषि दुबेनेतृत्व में प्रमुख स्थानों पर भोजन का वितरण चल रहा है। जिसकी शुरुआत अध्य्यक्ष सुनील गुप्ता ने वितरण कर की । उधर मंडी गेट से पत्रकार दीपू गुप्ता के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में जरूरमंदों को खाद्यान्न बांटा जा रहा है। वही रोज की तरह ककोर के पत्रकार सौरभ गुप्ता जनसेवा को लेकर इस समय रात दिन एक कर दिया है। वही उन्होंने ककोर के पास स्थित लालपुर जोगी डेरा गांव में पहले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया, इसके बाद लोगों का हाथ धुलवाया। कोरोना से बचाव के लिए उपाय के पम्पलेट भी चिपकाए । और सभी को लंच पैकेट के अलावा साबुन और बिस्कुट्स भी बांटे गए। दिबियापुर में पत्रकार अमित चतुर्वेदी , उधर विधूना में वरिष्ट पत्रकार सुरेंद्र मिश्रा के द्वारा नरसिह बाटिका में भोजन की व्यवस्था चल रही है व रुरुगंज , लक्ष्मणपुर में सपेरा समाज के लोगो को भोजन वितरण कराया ।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know