कई बड़े हादसे होने के बाद भी प्रशासन बैठा चुप्पी साधे नही थम रहा डग्गा मारी वाहनों का रवैया....
उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21
औरैया -अभी कुछ समय पहले सहायल क्षेत्र में एक बहुत बड़ा हादसा हुआ।
जिसमें ओवरलोड सवारी कर ऑटोबाले अपना उल्लू सीधा करने में लगे रहते है। लेकिन उनको पैसे कमाने से ही मतलब रह गया है। शासन व् प्रशासन की इतनी शक्ति के बाबजूद भी इनका रवैया नही बदल रहा है। आय दिन एक न एक बड़ा हादसा होने की कगार में बना रहता है। अभी कुछ दिनों पहले पुलिस अधीक्षका सुश्री सुनीति के कड़े निर्देश देने के बाद कुछ दिनों तक इन पर शक्ति वर्ती गयी उसके बाद ये फिर से बेलगाम हो गए पुलिस अधीक्षक से अनुरोध है इन पर कड़ी कार्यवाही की जाए जिससे यातायात से होने बाली दुघर्टनाएं ना हो। अगर शासन व् प्रशासन इस पर कड़ा रुख दिखाए तो शायद ये हादसे होने से बच सकते है।
https://youtu.be/QM2nY2SP7V8
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know