उत्तरप्रदेश न्यूज़21 आर्यन तिवारी
दिबियापुर । कोरोना वायरस का असर धीरे-धीरे भारत में भी बढ़ता जा रहा है । भारत सरकार की ओर से कोरोना से बचाव के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं । जहां एक अाेर चिकित्सकीय संसाधनों को जुटाया जा रहा है जिससे महामारी से सफलतापूर्वक निपटा जा सके तो वहीं दूसरी ओर
आवश्यक संसाधनों की भी व्यवस्था की जा रही है । वही जनपद औरैया को इस वायरस से बचाने के लिए गेल (इंडिया) लिमिटेड, पाता, ने भी एक जिम्मेदार कॉरपोरेट होने के नाते प्रभावी पहल की है । सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों को गति देने के लिए गेल (इंडिया ) लिमिटेड पाता ने अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व निधि से जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण को ₹50 लाख की राशि प्रदान की है । 50 लाख रुपए की राशि का ड्राफ्ट गेल (इंडिया) लिमिटेड पाता के कार्यकारी निदेशक श्री रवि सोमेश्वरुडु ने जिलाधिकारी अभिषेक सिंह को सौंपा । इस अवसर पर श्री पत्री नारायण राव महाप्रबंधक (मानव संसाधन )एवं एस के कटियार उप महाप्रबंधक (सीएसआर एवं मानव संसाधन) भी उपस्थित रहे।
आवश्यक संसाधनों की भी व्यवस्था की जा रही है । वही जनपद औरैया को इस वायरस से बचाने के लिए गेल (इंडिया) लिमिटेड, पाता, ने भी एक जिम्मेदार कॉरपोरेट होने के नाते प्रभावी पहल की है । सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों को गति देने के लिए गेल (इंडिया ) लिमिटेड पाता ने अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व निधि से जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण को ₹50 लाख की राशि प्रदान की है । 50 लाख रुपए की राशि का ड्राफ्ट गेल (इंडिया) लिमिटेड पाता के कार्यकारी निदेशक श्री रवि सोमेश्वरुडु ने जिलाधिकारी अभिषेक सिंह को सौंपा । इस अवसर पर श्री पत्री नारायण राव महाप्रबंधक (मानव संसाधन )एवं एस के कटियार उप महाप्रबंधक (सीएसआर एवं मानव संसाधन) भी उपस्थित रहे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know