उत्तर प्रदेश न्यूज़21 महेन्द्र सिंह
सिरसा कलार जालौन थाना पुलिस को सूचना दी गई थी कि रामनिवास पुत्र रामवली उम्र 22 बर्ष निवासी ग्राम सदोपुर थाना उभाव जिला बलिया मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति है जो 4 माह से लापता था जिस की सूचना पुलिस को दी गई थी ।
जिसके आधार पर सिरसा कलार के थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने अपनी टीम के साथ गुमशुदा युवक की तलाश में जुट गए ।अथक प्रयास के बाद सफलता प्राप्त कर थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने परिजनों बालकिशन मायाराम एवम मानिकचंद जो कि उपरोक्त पते के निवासी हैं इनके सुपुर्द कर दिया गया है।
इस सराहनीय कार्य के लिए हर कोई पुलिस की प्रशंशा कर रहा है।।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know