रामपुरा थाना में की महिला ने मारपीट की शिकायत

रामपुरा थाना में की महिला ने मारपीट की शिकायत

रिपोर्ट:-सौरभ त्यागी
स्थान:-जालौन उत्तर प्रदेश
 
रामपुरा क्षेत्र ग्राम हिम्मत पुर में रामादेवी पत्नी श्रीमती पतीराम दोहरे हिम्मतपुर के मूल निवासी है प्रार्थी को
गांव के वच्छ राज दोहरे पुत्र भाग दास दोहरे भगवानदास 
दोहरे पुत्र नत्थू दोहरे व  मुकेश दोहरे पुत्र सर्मान दोहरे ने लाईट की बात को लेकर गाली गलौ च करते हुए लाठी डंडा से हमला कर दिया व कुल्हाड़ी के बैट से मारा पि टी कर दी बीच बचाव करने पहुंचे अवधेश कुमार दोहरे को भी लोगों ने उनके ऊपर भी लाठी डंडा से प्रहार कर दिया झगड़े का सोर शराबा होने पर मोके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पिट रहे लोगों को बचाया जब तक  देर हो चुकी थी प्रार्थी के विभिन्न अंगों में चोट व गर्दन में भी चोटे आई हैं प्रार्थी ने आरोप लगाया कि युवक दबंग किशन के लोग है जो आए दिन ऐसी गाली गलोच  करने पर झगड़ा करते रहते हैं प्रार्थी ने  इसकी लिखा त  तहरीर थाना रामपुरा में दी है पुलिस ने 506 व 323 में मुकदमा दर्ज कर लिया है और कारवाई की बात कि है

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم