सड़कों पर ओवर लोड वाहन भर रहे फर्राटा......
उत्तर प्रदेश न्यूज़21
बेला-औरैया- औरैया जिले में ओवर लोड वाहनों पर नही कसा जा रहा है शिकंजा चाहे वो कोई भी वाहन हो ऑटो,पिकअप,ट्रक,डीसीएम ये सभी वाहन चालक बड़ी गाड़ियों में सामान को एक मानक के बाद कई गुना ज्यादा भर सड़कों पर यात्रा करते नजर आते है वही अगर थ्री वीहलर ऑटो की बात की जॉए तो ये लोग भूसे की तरह भर कर यात्रा करते है इन्हें केबल पैसे कमाने से मतलब होता है आम जनता की जान से खेल को खेलना इनकी आदत बन चुका है कुछ दिनों पहले ओवर लोड वाहनों पर शिकंजा कसा गया था लेकिन कुछ दिनों तक सख्ती वर्ती गई उसके बाद फिर से रोजाना की कछुए की चाल फिर से रवानगी भरते नजर आ रहे है वही आला अधिकारी व् पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे नजर आती दिख रही है । आखिर कब तक .....
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know