अधिवक्ता के भतीजे के साथ मारपीट की रिपोर्ट हुई दर्ज

अधिवक्ता के भतीजे के साथ मारपीट की रिपोर्ट हुई दर्ज


बिधूना औरैया। बिधूना तहसील के अधिवक्ता के भतीजे के साथ कई लोगों द्वारा गाली गलौज कर मारपीट किए जाने की अधिवक्ता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना तहसील के अधिवक्ता कमल अवस्थी ने बिधूना कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि बीती शाम उसका भतीजा अनमोल अवस्थी उसके तहसील स्थित चेंबर से फाइल निकालने गया था उसके साथ छोटा भतीजा मनु अवस्थी व उसका मित्र अंतरिक्ष भी साथ में था तभी चेंबर से फाइल निकलते ही अंकित गुप्ता अंकुर गुप्ता पुत्रगण राकेश गुप्ता निवासीगण मोहल्ला पुराना बिधूना रवि यादव निवासी भरथना रोड बिधूना सानू यादव निवासी स्टेट बैंक वाली गली बिधूना अपने लगभग पांच अज्ञात साथियों के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए डंडों से मारपीट करने लगे जिससे उसके भतीजों व उसके मित्र को काफी चोंटे आई हैं। राहगीरों ने बीच बचाव किया तो उपरोक्त आरोपी तमंचा लहराते हुए बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने