Top News

*बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति की अगुवाई में21अगस्त से 2 सितंबर तक विश्व स्तरीय 300 घण्टे का अनवरत ऑनलाइन महा कवि सम्मेलन आयोजित होगा*


■ *बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक बादल बाजपुरी के मार्गदर्शन में देश-विदेश के उदित व नवोदित साहित्यकार 207 घंटे का अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़कर 300 घंटे का नया रिकॉर्ड बना कर लहराएंगे सफलता का परचम
■ *देश के अलावा करीब 2 दर्जन से अधिक देशों के प्रख्यात साहित्यकार करेंगे प्रतिभाग, बुलंदी के संस्थापक व स्वयंसेवी साथी साहित्यकारों की टीम विश्वव्यापी साहित्यिक महाकुंभ के शानदार समापन की तैयारी में जुटी*
घनश्याम सिंह 
समाचार संपादक/
 मीडिया प्रभारी "बुलन्दी" 
बाजपुर (उत्तराखंड)
 विगत वर्ष अनवरत 207 घंटे का वैश्विक वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित कर रिकॉर्ड बना चुकी प्रख्यात साहित्य संस्था बुलंदी आगामी 21 अगस्त से 2 सितंबर तक विश्व स्तरीय ऑनलाइन महा कवि सम्मेलन आयोजित करेगी ।।
बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति के संस्थापक युवा साहित्यकार विवेक बादल बाजपुरी ने बताया कि 21 अगस्त से शुरू होने वाले ऑनलाइन साहित्यिक महाकुंभ में देश के उदित व नवोदित कवि अपनी अपनी साहित्यिक रचनाओं की शानदार प्रस्तुति करेंगे,कार्यक्रम के संयोजक विवेक बादल वाजपुरी ने बताया कि इस विश्व स्तरीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन में भारत, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा, जर्मनी, अमेरिका, मारीशस, दुबई, सऊदी अरब,कतर, अफगानिस्तान, भूटान, सिंगापुर, थाईलैंड, तंजानिया, रूस, बेल्जियम, इथोपिया, ओमान, तिब्बत,पुर्तगाल आदि करीब दो दर्जन से अधिक देशों के कवि अपनी अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे,कार्यक्रम के संयोजक विवेक बादल वाजपुरी ने बताया कि इस वर्चुअल वैश्विक महाकुंभ को स्वर्णिम इतिहास में परिवर्तित करने के लिए बुलंदी की साहित्यिक टीम के जांबाज स्वयंसेवक तकनीकी प्रबंधन व आमंत्रण में दिन-रात जुटे हुए हैं, विवेक बादल वाजपुरी ने बताया कि अब तक करीब 2 दर्जन से अधिक देशों के प्रख्यात उदित व नवोदित कवियों को आमंत्रण भेजा गया है जिनकी स्वीकृति भी मिल चुकी है, उन्होंने कहा कि वे भारत की मातृभाषा हिंदी के उन्नयन के लिए लगातार वर्चुअल व स्थलीय कवि सम्मेलन आयोजित कराते रहते हैं,उन्होंने कहा कि वे बुलंदी के जांबाज स्वयंसेवकों साहित्यकारों के सहयोग से फिर स्वर्णिम सफलता का परचम लहराएंगे और पूरे विश्व में हिंदी का झंडा बुलंद करेंगे।।।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने