खेतों में पानी भरने को लेकर हुये दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक महिला गम्भीर रूप से

बिधूना । खेतों में पानी भरने को लेकर हुये दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई घायल महिला का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को सैंफई रिफर किया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगाते हुये कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल सुजीत वर्मा ने मामले में जांचकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। 
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किन्दरापुर्वा में खेतों में पानी भरने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष से विपिन कुमार पुत्र अमर सिंह ने विनोद होरीलाल, घनश्याम पुत्रगण नाथूराम व सुभाष पुत्र सुरेश के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी। वहीं दूसरे पक्ष से घनश्याम पुत्र सुरेश ने पुलिस को दिये तहरीर में आरोप लगाया कि वह परिजनों के साथ धान के खेत में पानी लगा रहे थे। तभी विपक्षीगणों ने गाल गलौज करते हुये लाठी डण्डो और धारदार हथियार से हमला कर दिया आरोप लगाया कि विपक्षीगणों ने घर में घुसकर उसकी मां श्री देवी पत्नी नाथूराम को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के लिये  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया गया है जांचकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم