मिस्डकॉल कीजिये इण्डेन गैस रिफील एवं कनेक्शन लीजिये

मिस्डकॉल कीजिये इण्डेन गैस रिफील एवं कनेक्शन लीजिये

 जनपद औरैया तहसील मुख्यालय बिधूना के अंतर्गत ग्राम कुदरकोट में स्थित कुदरकोट इण्डेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी के संचालक एवं समाजसेवी श्री अभिषेक मिश्रा ने आज पत्रकार वार्ता के माध्यम से इण्डेन उपभोक्ताओं एवं आम जनमानस से अपील की हैं कि अब इण्डेन के सम्मानित उपभोक्ता मिस्डकॉल के द्वारा अपने घर गैस सिलेण्डर मंगा सकते हैं, इस पहल से आमजनमानस को बहुत बढ़ी राहत मिल सकती हैं, जैसे कि आज की भाग दौड़ भरे जीवन मे घर के अधिकांश पुरुष कार्य की व्यस्तता के चलते अपने घर मे समय नही दे पाते उन परिस्थितियों में गैस सिलेण्डर सिर्फ एक मिस्डकॉल से आपके घर उपलब्ध हो जायेगा,
माननीय प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया विजन के तहत एवं इण्डेन उपभोक्ताओं की सुविधा में सुधार के लिए निरन्तर प्रयासरत इण्डियन ऑयल ने समस्त घरेलू उपभोक्ताओं को नए एलपीजी कनेक्शन एवं गैस रिफील हेतु मिस्डकॉल सुविधा विस्तारित की हैं, पूरे देश मे सभी इण्डेन उपभोक्ताओ एवं संभावित उपभोक्ताओं हेतु नये कनेक्शन, गैस रिफील प्राप्त करने हेतु 8454955555 पर मिस्डकॉल कर सकते हैं, 
वर्तमान में इण्डियन ऑयल एक मात्र तेल विपणन कम्पनी हैं जो अपने मौजूदा उपभोक्ताओं एवम संभावित उपभोक्ताओ को यह सुबिधा प्रदान कर रही हैं,
श्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि हमारा निरन्तर अथक प्रयास रहा हैं कि हम अपने उपभोक्ताओं की सुविधा को और अधिक बेहतर कर सकें, मुझे विश्वास हैं कि मिस्डकॉल एवं डिजिटल पैमेंट सुविधा से हमारे उपभोक्ताओं के लिये सुलभ एवं सृमद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी,
 मिस्डकॉल सुविधा पूर्व में जनवरी 2021 में ही प्रारम्भ की जा चुकी हैं, सुलभ मिस्डकॉल सुविधा उपभोक्ताओं का बहुत समय बचायेगी, इससे विशेषकर बुजुर्गों, ग्रामीण छेत्र के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा,
इण्डियन ऑयल एलपीजी अनवरत रिफील के लिये बुकिंग एवं भुगतान में आसान सुबिधायें प्रदान करने हेतु आधुनिक तकनीकी का लाभ अपने उपभोक्ताओं को प्रदान कर रही हैं, भारत बिल भुगतान प्रणली (बीबीपीएस), इण्डियन ऑयल वन ऐप, या हमारे - HTTPS://C•INDIANOIL•IN पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ता अपने रिफील की बुकिंग एवं उसका भुगतान कर सकते हैं, 
उपभोक्ता व्हाट्सएप 7588888824 एव एसएमएस या आईवीआरएस 7718955555 के माध्यम से यहाँ तक अमेज़ॉन, ऐलेक्सा, पेटीएम जैसे माध्यमो से भी बुकिंग एव भुगतान कर सकते हैं.!
ऐसी ही दूसरी योजना उपभक्ताओं हेतु एकल बॉटल कनेक्शन को डबल बॉटल में भी परिवर्तित कर सकते हैं, इस विकल्प के अन्तर्गत उपभोक्ता नियमित रूप से लेने बाले 14.2 K.g. सिलेण्डर के बजाए बैकअप के रूप में 5 K.g. सिलेण्डर को विकल्प के तौर पर ले सकते हैं, एवं इसी क्रम में तीसरी योजना हमारा कम्पोजिट सिलेण्डर हैं जो कि वजन में हल्का देखने मे सुन्दर एवं इसके अंदर की गैस सुलभ तरीके से हम देख भी सकते है कि कितनी बची हुई हैं, कम्पोजिट सिलेण्डर में कभी भी ब्लास्ट नही हो सकता ये अभी तक का उच्च श्रेणी का सिलेण्डर लांच किया गया है, हमको आशा एवं विश्वास है कि हमारे सम्मानित उपभोक्ता एवं ग्रामीण जन इन समस्त योजनाओं का लाभ उठायेंगे,
 श्री अभिषेक मिश्रा ने बताया कि जब भी गैस रिफील ले तो पहले डिलीवरी बॉय से प्री डिलीवरी चैक अवश्य कराये ये आपका अधिकार हैं.!

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم