Top News

गरीब परिवार को नहीं मिला आवास योजना का लाभ

गरीब परिवार को नहीं मिला आवास योजना का लाभ

दयनीय स्थिति में जीवन यापन को मजबूर

उत्तर प्रदेश में गरीबों के लिए आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है लेकिन ब्लॉक भाग्य नगर के ग्राम पंचायत लखनपुर के मजरा हंसे का पुरवा में एक गरीब परिवार 10 साल से झोपड़ी में जीवन यापन करने को मजबूर है जहां आज तक आवास योजना का कोई लाभ नहीं मिल सका है परिवार की स्थिति बहुत नाजुक है परिवार में चार छोटे-छोटे बच्चे हैं  कई बार फार्म जमा होने के बावजूद भी सत्यापन में नाम  होने के बावजूद गरीब परिवार को योजना का लाभ ना मिलने से छप्पर और टीन में अपना जीवन यापन गुजारना पड़ रहा है हंसे के पुरवा गांव में अनामिका पत्नी जयराम सिंह राजपूत के पास एक टूटा छप्पर व टीन है कई बार अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद ब प्रधान को दो बार कागज देने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई और ना ही आवास योजना का लाभ मिला सका अनामिका के पास के तीन बेटियां एक बेटा है सृष्टि 8 वर्ष साक्षी 6 वर्ष सुरभि 5 वर्ष अबि 3वर्ष 6माह का बेटा है बरसात के मौसम में पूरी रात जाकर परिवार को बता जीवन यापन करना पड़ रहा है लखनपुर ग्राम प्रधान अंजली राजपूत का कहना है आवास योजना की फीडिंग होते ही योजना का लाभ दिलाए जाने की भरपूर कोशिश की जाएगी।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم