आल्टो सवार तीन लोगों ने व्रद्वा के साथ कि लूट
थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली चौकी बढिन के समीप घर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही एक वृद्ध महिला को कुछ कार सवारों ने लिफ्ट देने के बहाने बैठाया और महिला से उसके सोने के कुंडल व सोने की जंजीर लूट ली।
थाना क्षेत्र के बढ़िन गांव की निवासी कलावती उम्र करीब 70 वर्ष ने थानाध्यक्ष को दिए शिकायती पत्र में बताया की वह रविवार को ऐरवा कटरा से अपनी पुत्री के बेटे के जन्मदिन में शामिल होकर सोमवार सुबह करीब 10 बजे घर बापस आने के लिए बस से उतर कर बढ़िन चौकी के सामने स्थित तिराहे पर खड़ी होकर सबारी का इंतजार कर रही थी। इसी बीच एक स्लेटी रंग की अल्टो कार आकर रुकी जिसमें तीन लोग सवार थे उन्होंने जोर से बढ़िन गाँव की कोई सबारी है ऐसी आवाज लगाई तो बृद्धा कार में बैठ गयी।
बढ़िन गाँव से करीब आधा किलोमीटर पहले सुनसान स्थान पर कार सबार बृद्धा को उतारकर रफूचक्कर हो गए।
सोमवार शाम को लूट की शिकार कलावती ने थाने पहुंचकर घटना के संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know