उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता ब्यूरो औरैया
ग्राम पंचायत दहेगांव पोस्ट बबीना जनपद औरैया में अज्ञात कारणों से लगी आग में दर्जनों घर जलकर राख हो गए जिसमें लोगों के रखे गेहूं चावल ,राई ,फसली सामान जलकर राख हो गया ।बहुत ही बहुमूल्य नगदी जलकर राख हो गया लोगों ने बताया कि दहगांव निवासी प्रेम कुमार ने बताया कि अज्ञात कारणों से लगी आग में घर में रखा हजारों कुंतल गेहूं राई, चावल एवं अन्य नगदी जलकर राख हो गया। जिसमें कई जानवर एवं पशुओं के घायल होने की खबर मिली है इस बात की जानकारी आला अफसरों को दी गई एवं दमकल विभाग को भी दी गई ।जब तक वहां से तीन गाड़ियां आई। लेकिन तब तक कई घर जलकर राख हो गए। लेकिन मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग को बुझाया। लेकिन तब तक कई घर जलकर राख हो गए ।जले हुए घरों में चंद्रशेखर ,आदित्य ,जगराम ,बिरजू, राम प्रकाश आदि लोगों के घर जलकर राख हो गए।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know