Top News

ग्राम पंचायत दहगांव पोस्ट बबीना ब्लॉक भाग नगर औरैया में अज्ञात कारणों से लगी आग से दर्जनों घर राख में मिल गया

उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता ब्यूरो औरैया



           ग्राम पंचायत दहेगांव पोस्ट बबीना जनपद औरैया में अज्ञात कारणों से लगी आग में दर्जनों घर जलकर राख हो गए जिसमें लोगों के रखे गेहूं चावल ,राई ,फसली सामान जलकर राख हो गया ।बहुत ही बहुमूल्य नगदी जलकर राख हो गया लोगों ने बताया कि दहगांव निवासी प्रेम कुमार ने बताया कि अज्ञात कारणों से लगी आग में घर में रखा हजारों कुंतल गेहूं राई, चावल एवं अन्य नगदी जलकर राख हो गया। जिसमें कई जानवर एवं पशुओं के घायल होने की खबर मिली है इस बात की जानकारी आला अफसरों को दी गई एवं दमकल विभाग  को भी दी गई ।जब तक वहां से  तीन गाड़ियां आई। लेकिन तब तक कई घर जलकर राख हो गए। लेकिन मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग को बुझाया। लेकिन तब तक कई घर जलकर राख हो गए ।जले हुए घरों में चंद्रशेखर ,आदित्य ,जगराम ,बिरजू, राम प्रकाश आदि लोगों के घर जलकर राख हो गए।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने