रमज़ान में गुनाहों से तौबा कर खूब करें तिलावत
रमज़ान के पहले जुमे को मस्जिदों में दुआ के लिए उठे हाथ
बढ़ती गर्मी भी नहीं डिगा पा रही रोजेदारों का हौंसला
फफूँद,औरैया। रमज़ान के पहले शुक्रवार को मस्जिदों में रोज़ेदार व नमाज़ियों ने बढ़ चढ़कर जुमे की नमाज़ अदा की।इस दौरान मुल्क में अमन चैन व तरक्की की दुआ माँगी गयी।लगातार बढ़ती धूप की तपिश और गर्मी की शिद्दत में भी लोग उत्साह व अकीदत के साथ रोज़ा रख रहे हैं।रमज़ान के पहले शुक्रवार को भी खासी तादाद में लोगों ने रोज़ा रखा और रमज़ान की अहम तिलावत अदा कीं।
शुक्रवार को क़स्बे समेत जिले की सभी प्रमुख मस्जिदों में जुमे की नमाज़ अदा की गई।खुतबे में लोगों को अफ़ज़ल माह रमज़ान की बरकत और रहमत के बारे में बताया गया।मौलाना अदील ने कहा कि रोज़ा बहुत अहम इबादत है और यह हर बालिग मोमिन पर फ़र्ज़ है।सच्चे मुस्लिम को झूठ, फरेब, दूसरों की बुराई, चुगली, हराम खाना आदि सगीरा और कबीरा गुनाहों से पूरी तरह बचने की कोशिश करते रहना चाहिए।जो इन गुनाहों से बचकर अपनी जिंदगी गुजार लेगा वही रोज़े के असली मकसद को पहचान पायेगा। रोज़ा इंसान को गुनाहों से रोकता है और परहेज़गार बनाता है और बंदे को इसका बदला खुद अल्लाह ही देगा।उन्होंने कहा कि इस माह ज्यादा से ज्यादा तिलावत कर गुनाहों से तौबा की जाए।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know