नया आधुनिक विवेचना कक्ष कोतवाली में बनेगा
शहर औरैया को जल्द मिलेगा नया आधुनिक विवेचना कक्ष परिसर
औरैया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में प्रदेश स्तर पर नया आधुनिक विवेचना कम्प्यूटर कक्ष, परिसर कोतवाली औरैया में निर्माण कराया जा रहा है। जिसका जल्द ही शुभारम्भ किया जायेगा। जिसमें कोतवाली औरैया के समस्त विवेचको को कम्प्यूटर, वाईफाई, इण्टरनेट, पूर्ण कक्ष वातानुकूलित, सीसीटीवी कैमरा, एलईडी टीवी (वीडिओ काल) से युक्त) आदि की सुविधा की गयी है, तथा आगन्तुको को बैठने के लिये व्यवस्था तथा विवेचको द्वारा विवेचना को समयबद्ध तरीके/गुणवत्ता बढ़ाने के लिये औरैया पुलिस द्वारा एक सरहानीय पहल की जा रही है। जिससे पीड़ितो को जल्द से जल्द न्याय दिलाने में सहायता मिलेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know