Top News

थम नहीं रही रात्रिकालीन अघोषित बिजली कटौती

थम नहीं रही रात्रिकालीन अघोषित बिजली कटौती

*भीषण गर्मी में बढ़े मच्छरों के बीच उपभोक्ताओं की रात की नीदें हो रही हराम*

*बिधूना,औरैया।* विधानसभा चुनाव खत्म होते ही बिधूना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र रूपपुर सहार से संबंधितअधिकारियों कर्मचारियों की मनमानी एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रति लगातार अपनाए जा रहे हो अपेक्षा पूर्ण रवैए के चलते बहादुरपुर व पुर्वा रामदास फीडरों से जुड़े लगभग आधा सैकड़ा गांवों में रात्रिकालीन अघोषित बिजली कटौती शुरू कर दी गई है। बढ़ी गर्मी के बीच मच्छरों का प्रकोप भी जोरों पर हो गया है ऐसे में रात्रिकालीन अघोषित बिजली कटौती उपभोक्ताओं के कोढ़ में खाज बनी हुई है। विद्युत अभाव में भीषण गर्मी में रात के समय लोगों की नींद हराम हो रही है वही इस अघोषित बिजली कटौती के चलते खासकर किसानों की रबी की फसल के साथ ही जायद मूंग उर्द मूंगफली सूरजमुखी गन्ना आदि की फसलों की सिंचाई वा पलेवा प्रभावित हो रही है जिससे किसान परेशान हैं। रात्रिकालीन अघोषित बिजली कटौती से हलकान उपभोक्ताओं ने जल्द बिजली कटौती बंद न किए जाने पर इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन आदि निर्णायक आंदोलन शुरू करने की चेतावनी देते हुए जिला प्रशासन को शिकायती पत्र भेजा है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने