आशीष पटेल को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर जताई खुशी
दिबियापुर,औरैया। अपना दल एस के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल को उप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर जिले के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी जताई। और पदाधिकारियों ने कहा कि शीघ्र ही जनपद में सम्मान समारोह आयोजित होगा।
शुक्रवार को उप्र सरकार की योगी सरकार में अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सदस्य विधान परिषद पार्टी के चाणक्य कार्यकर्ताओं के साथ खड़े होने वाले आशीष पटेल को उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर हरिओम बाजपेयी एडवोकेट प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच अपना दल एस , रवि प्रकाश पाल जिलाध्यक्ष औरैया, रानी दोहरे महिला मंच जिलाध्यक्ष, दौलती जिला महासचिव आदि पार्टी पदाधिकारियो ने मिठाई बांटकर खुशी मनायी , वहीं कहा की जनपद औरैया में आगामी समय में शीघ्र ही सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। उधर भाजपा विधायक राकेश सचान को भी कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर हरिओम बाजपेई ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कैबिनेट मंत्री बने राकेश सचांन वर्ष 1988, 89 में डीएवी डिग्री कालेज कानपुर में एमए परास्नातक में मेरे सहपाठी रहे थे।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know