Top News

राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन

राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन

फफूंद,औरैया। श्री राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय फफूँद औरैया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 25 मार्च 2022 से 1 अप्रैल 2022 तक सराय बिहारी दास सरैया में किया जाना है इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय समाजसेवी मुकेश भारतीय पूर्व चेयरमैन फफूंद द्वारा किया गया उन्होंने दीप जलाकर तथा अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई लिखाई के अतिरिक्त छात्र-छात्राओं में व्यवहारिक ज्ञान की भी आवश्यकता होती है। ऐसे कार्यक्रमों में छात्रों को प्रतिभा निखर कर आती है।  कार्यक्रम अधिकारी प्रो  अनूप कुमार ने विशेष कैंप के बारे में सभी को आवश्यक जानकारी दी। कार्यक्रम के समन्वयक इंद्रपाल ने बच्चों को सातों दिन होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी, साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर संतोष राय, वेद प्रकाश राजपूत , प्रदीप राजपूत , संतोष कुमारी , नेहा व सौरभ तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने