Top News

*एरियर भुगतान में भ्रष्टाचार को लेकर यूटा ने शिकायत की

*एरियर भुगतान में भ्रष्टाचार को लेकर यूटा ने शिकायत की*

*मार्च में भुगतान नहीं हुआ तो अप्रैल में आंदोलन की चेतावनी*

*डीएम कार्यालय शिकायत कर मुख्यंमत्री को ज्ञापन भेजा*

*औरैया।* नवनियुक्त शिक्षकों व अंतर्जनपदीय तबादले में आये शिक्षकों के लंबित सत्यापन व एरियर भुगतान में अनियमितता व पक्षपात की शिकायत को लेकर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया।यूटा शिक्षक नेताओं ने अपर जिलाधिकारी को बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।
       शुक्रवार को यूटा जिला महामंत्री विनय वर्मा व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आलोक बाबू गुप्ता के साथ तमाम शिक्षक जिलाधिकारी कार्यालय ककोर पहुंचे।शिक्षक नेताओं ने अपर जिलाधिकारी अब्दुल बासित को ज्ञापन देते हुए बताया कि अंतर्जनपदीय तबादला में आए तीन सौ शिक्षकों का एरियर भुगतान सालों से लंबित है।भुगतान के लिए लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग में दस प्रतिशत कमीशन तय किया गया है।चंद शिक्षकों का भुगतान कर अन्य शिक्षकों के साथ पक्षपात बरता जा रहा है।उक्त समस्याओं के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया।लेकिन कोई कार्यवाही ना होकर संगठन के शिक्षकों का उत्पीड़न किया गया।शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रस्टाचार को लेकर जिले के शिक्षकों में आक्रोश है।संगठन ने एडीएम को मुख्यमंत्री हेतु ज्ञापन भी दिया और मार्च के अंत तक बकाया भुगतान ना होने पर अप्रैल से आंदोलन की चेतावनी दी।इस दौरान आशीष त्रिपाठी,मनोज राठौर, राहुल यादव,शशिकांत गौतम,प्रवीन त्रिपाठी, विपुल चौहान,शरद कुमार,अवनीश राजपूत,वरुण कुमार,पंकज कुमार,आदित्य गुप्ता,दीपक गुप्ता,शशांक सैनी रविकांत पोरवाल,शिवम पोरवाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने