Top News

फलों का राजा देशी आम के पेड़ों पर झूमता बौर बता रहा आम का ठौर

*फलों का राजा देशी आम के पेड़ों पर झूमता बौर बता रहा आम का ठौर* 

*आम के बेहतर उत्पादन की संभावना बढी बागान मालिक व आम लोग उत्साहित*

*बिधूना,औरैया।* इस बार फलों का राजा आम का उत्पादन इस बार पढ़ने की प्रबल संभावना नजर आने लगी है। देशी आम के पेड़ों में बड़े पैमाने पर बौर झूमता नजर आ रहा है इससे इस बार आम की बेहतर पैदावार की बनी संभावना से सभी आम खास को देशी आम का स्वाद चखने का अवसर मिलने से लोगों के साथ देसी आम बागान मालिक भी अभी से ही काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। बिधूना तहसील क्षेत्र देसी आम उत्पादन के मामले में जिले में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए चर्चित है। क्षेत्र में देशी आमों की बोंडी भूरा भदैला हिंगहा बेलहा गोला जोगनी आदि विभिन्न नामों से चर्चित प्रमुख प्रजातियां है। पिछले कुछ वर्षों से देशी आमों का उत्पादन काफी कम हुआ है, ऐसे में देसी आम बागान मालिकों को मुनाफे की कौन कहे उनके लिए घाट का ही सौदा बना नजर आया वही आम लोग भी देशी आम के स्वाद चखने की बात तो दूर देशी आम का अचार रखवाने से भी वंचित रहे हैं। हालांकि इस बार अभी से ही जिस तरह देशी आम के पेड़ों पर बौर झूमता नजर आ रहा है , उससे इस बार देशी आम का उत्पादन बड़े पैमाने पर होने की संभावना नजर आने से देशी आम बागान मालिकों के मुनाफे के बने आसार से चेहरे अभी से ही खिले नजर आ रहे हैं वहीं इस बार ग्रामीण क्षेत्र के सभी आम खास लोगों  को भी देशी आम का स्वाद चखने की बनी प्रबल उम्मीद से लोग बेहद खुश दिख रहे हैं। यही नहीं देशी आम का उत्पादन पूरी सुरक्षा के साथ बेहतर हो सके इसके लिए देशी आम बागान मालिकों द्वारा आम की फसल को कीटों से सुरक्षित रखने के लिए रसायनों का छिड़काव भी शुरू कर दिया गया है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने