Top News

औरैया विधायिका भक्त ने पूरी की 3 किलोमीटर की दंडवत यात्रा

 औरैया विधायिका भक्त ने पूरी की 3 किलोमीटर की दंडवत यात्रा

स्थान -:- औरैया
रिपोर्ट -:- बल्लू शर्मा

bjp विधायिका बनने की मन्नत पूरी होने पर एक समर्थक ने अपने घर से मंदिर तक कि दंडवत यात्रा की , इस दौरान वहां मौजूद विधायिका के बिगड़े बोल आये सामने समर्थक को बता डाला अपना भक्त और स्वयं को मान बैठी देवी स्वरूप ।

यूपी के औरैया जनपद में विधान सभा चुनाव के दौरान सदर औरैया विधानसभा से bjp प्रत्याशी गुड़िया कठेरिया के समर्थक ने अपने प्रत्याशी के विधायक बनने पर  घर  से साई मंदिर तक दंडवत करते हुए जाएगा यह मन्नत मानी ।

 औरेया सदर से बीजेपी की प्रत्याशी गुड़िया कठेरिया के एक समर्थक ने उनके विधायक बनने पर मन्नत मांगी थी।व  साई मंदिर में वह विधायक बन जाएगी तो वह दण्डवत करते हुए साई मंदिर तक आएंगे ।वही गुड़िया कठेरिया विधायक बन गई।
 विधायिका समर्थक / भक्त अजीतमल तहसील क्षेत्र के नवीन नगर का रहने वाला है , भक्त द्वारा अपने घर से साईं मंदिर तक दण्डवत कर रहा है ,वही ढोल बजा कर भक्त का bjp समर्थक मनोवल बड़ा रहे थे।
वही इस दौरान बीजेपी विधायक गुड़िया कठेरिया ने कहा मेरे भक्त ने हमारे विधायक बनने के लिए मन्नत मांगी ,जो पूरी हुई और अब दण्डवत करते हुए साई मंदिर तक तीन किलोमीटर जायेगे।भगवान इनको शक्ति दे ।

 अपने प्रति समर्पण और भक्ति भावना को देखते हुए विधायिका जी की जुबान फिसल गई या जानबूझकर उन्होंने अपने समर्थक को भक्त और वहां मौजूद सभी को भक्त बोल डाला ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم