औरैया बाप ने बेटे को जकड़ा जंजीरों से
स्थान -:- औरैया
रिपोर्ट -:- बल्लू शर्मा
दिनाँक -:- 25-03-2022
पिता पुत्र के बारे में आप लोगों ने बहुत सारी कहानी सुनी तो होगी लेकिन सदैव आपने पुत्रों की हैवानियत अपने पिता के प्रति देखी हो और सुनी होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे जिसे देखकर आप खुद ही दहल जाएंगे ।
एक पिता ने अपने पुत्र को लोहे की मजबूत जंजीरों से झगड़ कर खेतों में प्रयोग किए जाने वाले लोहे के हल से बांध दिया पिता द्वारा अपने पुत्र को दिए जा रहे इस खौफनाक दंड की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुत्र को पिता के द्वारा जंजीरों से बांधे जाने पर मुक्त कराया ।
पिता के द्वारा पुत्र को लोहे की जंजीरों से बांध देने का मामला यूपी के औरैया जिले के थाना सहायल क्षेत्र के ग्राम पुरवा नथा से सामने आया है पिता द्वारा पुत्र को जंजीर से बांधे जाने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोहे की जंजीरों से बंधे पुत्र को पिता की बंधन से मुक्त कराया ।
पुलिस के आलाधिकारी के अनुसार परवाना थार में एक पिता के द्वारा अपने पुत्र के खिलाफ थाने पर तहरीर प्राप्त हुई थी कि उसका पुत्र आने जाने वाले लोगों के साथ गाली गलौज कर रहा है वह पथराव भी कर देता है इससे पूर्व पुलिस पहुंच पाती पिता ने अपने पुत्र की हरकतों से आज ही जाकर पुत्र को लोहे की जंजीरों से लोहे के हल से बांध दिया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पुत्र को जंजीरों से बने देखा तो तत्काल ही पिता के जरिए उसे बंधन मुक्त कराया पुलिस के द्वारा किए गए इस कार्य का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ ।
पुलिस के आला अधिकारियों के अनुसार सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्र को बंधन मुक्त कराकर प्रारंभिक जांच में पुत्र को मानसिक रोगी बताकर पिता के द्वारा समुचित इलाज कराने की सलाह देकर पिता पुत्र को छोड़ दिया गया है ।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know