*सपा बसपा भाजपा का चुनाव प्रचार हुआ तेज*
*गांव-गांव जनसंपर्क कर मतदाताओं की चिरौरी करते घूम रहे प्रत्याशी*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना विधानसभा क्षेत्र 202 में चुनावी घमासान तेज हो गया है। सपा बसपा भाजपा प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने में गांव-गांव जनसंपर्क कर मतदाताओं की चिरौरी करने में ताकत झोंक दी है। वहीं अन्य प्रत्याशी भी जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए नजर आ रहे हैं। बिधूना विधानसभा क्षेत्र 202 में सपा की प्रत्याशी रेखा वर्मा बसपा प्रत्याशी गौरव रघुवंशी व भाजपा प्रत्याशी रिया शाक्य व उनके समर्थकों द्वारा गांव-गांव घर घर जाकर जनसंपर्क कर मतदाताओं को लुभावने सब्जबाग दिखाकर उनकी चिरौरी करने में ताकत झोंक दी गई है। यही नहीं कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी सुमन व्यास जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी संजीव शाक्य व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह सेंगर के साथ ही अन्य सभी प्रत्याशी भी मतदाताओं से संपर्क में जुटे नजर आ रहे हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए जातिवाद की दुहाई दिए जाने के साथ ही सभी प्रत्याशी जीतने पर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का वादा करते नहीं थक रहे हैं लेकिन प्रत्याशियों के समर्थकों के अलावा आम जनता व क्षेत्रीय बुद्धिजीवी फिलहाल चुप्पी साधे नजर आ रहा है और इस संबंध में क्षेत्र की चुनावी राजनीति का बारीकी से परख करने वाले मानते हैं कि इस बार क्षेत्र का बुद्धिजीवी वर्ग व आम जानकार मतदाता काफी सोच-विचार कर मताधिकार का प्रयोग करेगा जिसके चलते इस बार का चुनाव परिणाम काफी अप्रत्याशित भी हो सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know