Top News

ट्रेजरी ऑफिसर पर नियुक्ति में रिश्वत लेने का आरोप

*ट्रेजरी ऑफिसर पर नियुक्ति में रिश्वत लेने का आरोप*

 *औरैया।* मामला औरैया जनपद का है जहां पर एक ट्रेजरी ऑफिसर प्रदीप कुमार यादव पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। कहा गया कि बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं किया जाता है। अनिल प्रताप सिंह जनता इंटर कॉलेज रुरूगंज ने पिछले 4 माह पूर्व जीपीएफ भुगतान के लिए आवेदन किया था। जिनको अभी तक जीपीएफ का भुगतान नहीं किया गया। कर्मचारी बिना रिश्वत कोई कार्य नहीं करते हैं। 
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तम कुमार शुक्ला ने बताया कि कर्मचारी नई नियुक्ति पर पांच-पांच हजार और अन्य कार्यों पर कई हजार तक रिश्वत मांगते हैं। नये पदों की अभी तक कोई भी नियुक्ति नहीं की गई है। इसके अलावा 60 विद्यालयों का लगभग 200 कर्मचारियों का वेतन भुगतान भी नहीं हुआ। यदि समय के रहते समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ , तो वह आंदोलन की रणनीति बनाने पर विचार करेंगे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने