Top News

ग्राम अमावता में कल से बसन्त महोत्सव श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

*ग्राम अमावता में कल से बसन्त महोत्सव श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन*

*अजीतमल,औरैया।* ग्राम पंचायत अमावता विकासखंड अजीतमल जनपद औरैया में हर वर्ष की भांति बसंत पंचमी के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत अमावता में सार्वजनिक श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का आयोजन किया जाता है। जिसमें समस्त ग्राम व नगर वासियों का भरपूर सहयोग रहता है।सरस कथावाचक पंडित राकेश कुमार दुबे शास्त्री इमलिया वाले और परीक्षित रामकली देवी स्वर्गीय राम बहादुर सिंह सेंगर पुत्र अशोक सिंह सेंगर , व्यवस्थापक समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने