Top News

औरैया में नवीन मंडी मैदान से हटवाए गए आढ़तियों के कब्जे-देखिए इस खबर में

औरैया में नवीन मंडी मैदान से हटवाए गए आढ़तियों के कब्जे-देखिए इस खबर में

उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता, औरैया: निर्वाचन की तैयारी में जुटे प्रशासन ने स्ट्रांग रूम स्थापित करने व अन्य जरूरी कार्यों पर फोकस करना शुरू किया है। सोमवार की दोपहर शहर के नवीन मंडी परिसर में प्रशासन की पूरी टीम पहुंची। आढ़तियों द्वारा किए गए कब्जों पर बुलडोजर चलाया गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की कुछ आढ़ती व व्यापारियों से नोकझोंक भी हुई। तेवर तल्ख होने पर वह विरोध किए जाने के लिए ज्यादा हिम्मत नहीं जुटा सके। विस चुनाव को लेकर सक्रियता बढ़ गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा व उप जिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने नवीन मंडी समिति में निर्वाचन कार्य को लेकर बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम की तैयारी का जायजा लिया। इसी


बीच निर्वाचन कार्य के लिए बनाए जाने वाले काउंटर के लिए मंडी के मैदान को खाली कराया गया। कानपुर-इटावा हाईवे के सामने नवीन मंडी समिति बनी है। निर्वाचन विभाग की ओर से स्ट्रांग रूम यहां बनाया जाना है। यहां निर्वाचन कार्यालय की ओर से काउंटर भी बनाए जाने हैं। इसे लेकर मंडी के मैदान को आढ़तियों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए सोमवार को अधिकारी पहुंचे। सुनील कुमार के निर्देश पर सीओ सिटी सुरेंद्रनाथ यादव व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी ने मैदान को खाली कराते हुए आढ़तियों को सख्त तेवर दिखाए। करीब एक घंटे की जद्दोजहद के बाद मैदान को खाली कराया जा सका। बुलडोजर से कब्जे तोड़े गए। मातहतों को निर्देश दिए गए कि दोबारा कब्जा हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा मैदान आने के लिए जो गेट लगा था, उसे बंद कराया गया है।


(4)-60 प्लस मतदाताओं में 15 हजार 299 मतदाता की 'तलाश'-अपर जिलाधिकारी

जीवन सुरक्षा टाइम्स आदित्य शर्मा, औरैया: विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र तौर पर कराए जाने के साथ ही प्रशासन इस लोकतंत्र महापर्व में कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को भी भेदने की कोशिश में है। इसके लिए मतदाता सूची में शामिल लोगों से मोबाइल फोन नंबर या फिर उनके घर पहुंच संपर्क किया जा रहा है। यहां सबसे ज्यादा फोकस बुजुर्गों पर हैं। 60 प्लस के लोगों में उन तक पहुंचने का प्रयास शुरू किया गया है, जो कहीं न कहीं दूसरी डोज से वंचित हैं। मतदाता सूची के अनुसार जिले में 60 साल से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या एक लाख 37 हजार 291 है। 60 साल से अधिक आयु के एक लाख 21 हजार 992 को प्रथम और 85 हजार 815 को दोनों डोज लगाईं जा चुकीं हैं। 15 हजार 299 नागरिक टीकाकरण से दूर। जबकि पहली डोज लगवाने वालों में 36 हजार 177 नागरिक ऐसे हैं जिन्होंने दूसरी डोज नहीं लगवाई है।

तीसरे चक्र में शामिल औरैया जनपद की तीनों सीट पर 20 फरवरी को मतदान होगा। मतदान से पहले कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्य को भेदने के प्रयास हैं। यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 60 साल से अधिक आयु के एक लाख 21 हजार 992 को प्रथम और 85 हजार 815 को दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। यानी कि अभी भी 60 साल से अधिक आयु के 15 हजार से ज्यादा टीकाकरण से दूर है। इसके अलावा दूसरी डोज न लगवाने वाले बुजुर्गों की जानकारी जुटाते हुए उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा। इसके

लिए 29 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. शिशिर पुरी ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए टीमों का गठन किया गया है। पोलियो की तर्ज पर घर-घर अभियान चलाया जाएगा। आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कर्मचारी अभियान में शामिल हैं।


(5)-कंचौसी व फफूंद के बीच चटकी पटरी, रोकी गईं ट्रेन

बिझाई हाल्ट के पास पटरी टूटने से चालीस मिनट ठप रहा दिल्ली हावड़ा रूट पर परिचालन
कंचौसी रेलवे स्टेशन आधा घंटा खड़ी रही गोमती एक्सप्रेस व मालगाड़ी और आउटर पर खड़ी रही दो मालगाडियां

जीवन सुरक्षा टाइम्स औरैया | कंचौसी दिल्ली हावड़ा रूट पर सोमवार सुबह करीब 9 बजे कंचौसी रेलवे स्टेशन से 5 पांच किलोमीटर दूर बिझाई हाल्ट के पास अप लाइन में रेल पटरी टूट गई। इससे चालीस मिनट तक परिचालन बाधित रहा। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों व कंचौसी व फफूंद रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पटरी की मरम्मत की। इसके बाद ट्रेनों का संचालन काशन के सहारे किया गया। संयोग अच्छा था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

मालगाड़ी निकलने के बाद ट्रैक पर कार्य कर रहे कीमैन ने चटकी पटरी की सूचना कंचौसी व फफूंद स्टेशन मास्टर को दी।फफूंद व कंचौसी रेलवे स्टेशन पीडब्ल्यूआइ विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर टूटी पटरी के पास क्लैम्प बांधकर इसे दुरुस्त किया। तब जाकर 9 बजकर चालीस मिनट पर ट्रेनों का परिचालन वाकीटाकी के सहारे 30 किमी प्रति घंटा का काशन देकर धीमी गति से हुआ। इस बीच कंचौसी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी व गोमती एक्सप्रेस,व दो मालगाड़ियों पर आउटर पर खड़ी रही।स्टेशन मास्टर महेन्द्रबाबू ने बताया कि रेल पटरी टूटने से एक मालगाड़ी व गोमती एक्सप्रेस स्टेशन पर तीस मिनट तक पर रुकी थी। अन्य ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।


(6)-एक सप्ताह बीतने के बाद भी ,पुलिस हमलावरों को पकड़ने में नाकाम

रात्रि कर्फ्यू होने के बाद भी खुले रहते ढाबे,कोरोना नियमो की उड़ाई जा रही धज्जियां
पत्रकार के ऊपर हुआ था कट्टे से जानलेवा हमला
पत्रकार की पत्नी से हुई थी छेड़खानी


जीवन सुरक्षा टाइम्स आदित्य शर्मा  औरैया: पुलिस  एक सप्ताह के  बाद भी हमलावरों की 1 के अलावा अन्य की परछाई भी नहीं छू पाई।दिनांक 19 जनवरी को पत्रकार व उनके साथी पर हुए हमले को लेकर व पत्रकार की पत्नी से क्षेड़खानी के मामले में  पुलिस लगातार यह कह रही है कि उसकी दबिश हमलावरों के गिरफ्तारी का प्रयास निरंतर जारी है। शीघ्र ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा, लेकिन पुलिस के इस मजबूत दलील पर कोई भी विश्वास करने को तैयार नहीं, क्योंकि कुछ सूत्रों से देखे जा रहे हैं कि उसका आवाजाही क्षेत्र में लगातार जारी है। वहीं इस घटना के बाद लोगों पर पत्रकार के साथ घटना का दहशत सर चढ़कर बोल रहा है। जबकि उसकी गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम इस बात को खारिज कर रही है।  और तो और अभी हमलावरों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा तक दर्ज नही किया गया है,जिस ढाबे में घटना हुई उस ढाबे में आज भी रात्रि कर्फ्यू होने के बाबजूद पूरी रात्रि खुले रहते है, अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस तंत्र भी इस मामले में नाकाम दिख रहे हैं,अगर जल्द से जल्द हमलावरों को संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे नही भेजा गया तो ,पत्रकार एकता संगठन धरना देने को मजबूर होगा

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने