*भाजपा प्रत्याशी रिया शाक्य की जीत के लिए व्यूह रचना शुरू*
*बिधूना,औरैया।* भारतीय जनता पार्टी ने बिधूना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रिया शाक्य की प्रत्याशिता की घोषणा होने के बाद भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए व्यूह रचना करना शुरू कर दिया है। सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुब्रत पाठक ,क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान , वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद सिंह भदोरिया, जिला मंत्री ऋषि पांडे , घनश्याम सिंह सेंगर , जिला उपाध्यक्ष विकास सिंह गौर सांगू , टीटू भदोरिया, मंडल अध्यक्ष आशीष वर्मा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष अवनीश कुशवाह , पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनिल शुक्ला, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अभय सिंह सेंगर आदि भाजपाइयों की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी| इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारियों को टीम के साथ डोर टू डोर संपर्क करने के साथ भाजपा सरकार की जन हितकारी रीतियों नीतियों को जन जन तक पहुँचाने को कहा गया। कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि पार्टी ने चिंतन मंथन के बाद जिस प्रत्याशी को भी मैदान में उतारा है। पार्टी पूरे दमखम के साथ उसे चुनाव जिता कर प्रदेश में भाजपा की भारी बहुमत से सरकार बनाने का कार्य करेंगी| उन्होंने कार्यकर्ताओं से आपसी मतभेदों को दूर कर एकजुट होकर प्रदेश में भाजपा की भारी बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान किया| इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा ने कहा कि संगठन पूरी तरह से भाजपा प्रत्याशी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तत्पर है |उन्होंने कार्यकर्ताओं को अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा। उन्होंने कहा कि कई लोग टिकट की दावेदारी करते हैं लेकिन टिकट मिलने के बाद सभी को उसे जिताने में जुट जाना चाहिये। उन्होंने कहा पार्टी और संगठन से बड़ा कोई नहीं होता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव ने भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को जिताने में कोई कोर कसर बांकी नहीं छोड़ी |कहा पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी वह पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ उसका निर्वहन करेंगे |इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने पूर्व चेयर मैन आदर्श मिश्रा के आवास पर भी बैठक कर चुनाव की रणनीति बनायी |इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन आदर्श मिश्रा ,पार्टी प्रत्याशी रिया शाक्य , कुलदीप बाजपेयी ,कुनाल तिवारी रामू तिवारी,धीरेन्द्र सिंह गौर ,अवनीश भदौरिया , बंटू राव रज्जू आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know