Top News

औरैया स्टेज पर दुल्हन ने किया शादी से इंकार

औरैया स्टेज पर दुल्हन ने किया शादी से इंकार

स्थान -:- औरैया
रिपोर्ट -:- बल्लू शर्मा
दिनाँक -:- 26-01-2022

यूपी के औरैया जनपद में एक मामला ऐसा आया सामने जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेगे ही मामला है बिधूना कोतवाली के नवीन वस्ती का जहां लड़की ने लड़के से उस वक्त शादी करने से मना कर दिया जब जयमाल हो रही थी , और किसी बात को लेकर लड़के ने अपनी माला फेंक दी इस बात को लेकर लड़की ने शादी से मना कर दिया ।अब दोनों परिवारों के लोग आपस मे बातचीत के माध्यम से बनाने की बात कर रहे है।लेकिन लड़की शादी करने से मना कर रही ।लड़की ने अपने अरमान सजाए थे एक परिवार अच्छा मिला जीवन साथी अच्छा मिला क्या मालूम जीवन साथी बनने बाले की इस हरकत से शादी से इंकार करना पड़ेगा।
वही मध्यस्थता करने बाले लोग समझाने की कोशिश कर रहे दोनों परिवारों को ।लेकिन अभी तक लड़की शादी के लिए राजी नहीं हुई 
 दुल्हन बनी रोशनी की शादी कन्नौज जिले के बहबलपुर  से तय  हुई थी ।लड़के आकाश के परिवार के द्वारा बारात समय पर लाई गई सभी रस्में चल रही थी। दोनों परिवारों में खुशी से रस्मे निभाई जा रही थी ।शादी के पिता द्वारा सारा सामान जो दान में बेटी को देना था तैयार रखा था ।मंडप भी सजाया गया था ।
जयमाला सुरु हुआ और फोटो सेशन कराया जा रहा था  तभी किसी बात को लेकर लड़के आकाश को गुस्सा आ गया और उसने अपनी जयमाला एवं पगड़ी फेंक दी इस बात से लड़की बाले हैरान रह गए इस घटना से लड़की ने लड़के की हरकत से शादी करने से मना कर दिया ।और लड़की का आरोप है कि लड़का अजीब हरकत करता  हम शादी नहीं करेंगे।
वही जब लड़के बालो से इस पूरी घटना की जानकारी की गई तो लड़के से जब बात की गई बताया जब हम खाना खाने गए तो वहां पर खाने के दौरान मेरा जो नेग होता था वह मांगा वह नही दिया गया या बात को लेकर हम ने खाने से मना किया और कोई बात नही थी।
मेरे द्वारा कोई माला नही फेंकी गई मेरे बहनोई एवं भांजा भी साथ मे था इस बात को लेकर लड़की ने मना किया ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने